Tuesday, May 6, 2025
Google search engine
HomeharyanaGolden Temple में सेवादारों को जारी हुआ सख्त फरमान

Golden Temple में सेवादारों को जारी हुआ सख्त फरमान

श्री दरबार साहिब में सेवा करने वाले कर्मचारी अपनी ड्यूटी के दौरान पूरी मर्यादा को ध्यान में रखते  हुए अपनी सेवाएं निभाएंगे।

सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में ड्यूटी निभा रहे सेवादारों को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से नए आदेश जारी किए गए हैं। श्री दरबार साहिब के मैनेजर भगवंत सिंह धंगेड़ा ने कहा है कि एस.जी.पी.सी. अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के दिशा-निर्देशों के तहत श्री दरबार साहिब में सेवा करने वाले कर्मचारी अपनी ड्यूटी के दौरान पूरी मर्यादा को ध्यान में रखते  हुए अपनी सेवाएं निभाएंगे।
उन्होंने कहा कि जिस तरह शिरोमणि कमेटी अध्यक्ष ने पिछले दिनों सेवादारों को उचित पोशाक पहनने और गले में पहचान पत्र लटकाने के आदेश दिए थे, उसी तरह अब सेवादार अपनी ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं कर सकते। मैनेजर धंगेड़ा ने कहा कि अगर कोई भी कर्मचारी सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता हुआ नजर आया तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। मैनेजर भगवंत सिंह धंगेरा ने आगे बताया कि सेवादार अपनी ड्यूटी के दौरान सिर्फ संगत की सेवा करेंगे और अगर संगत को किसी तरह की परेशानी आती है तो वह समय-समय पर संगत को गुरुद्वारा साहिब की मर्यादा संबंधित जानकारी देंगे।
उन्होंने बताया कि पहले भी सेवकों को पूरा ड्रेस पहनने और गले में आई.डी. कार्ड लटकाने के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन कुछ समय बाद कुछ सेवक इसकी अनदेखी करने लगे थे, जिसके लिए दोबारा ये आदेश जारी किए गए हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के कर्मचारियों को प्रशासन को और अधिक सुचारू रूप से चलाने के आदेश जारी किए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments