हर्षा के फर्जी अकाउंट्स बनाकर हो रही धोखाधड़ी
हर्षा रिछारिया ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर कहा, “मुझे हर्षा रिछारिया के नाम से आप सभी जानते हैं. लेकिन अब सबसे बड़ी बात ये है कि मेरे नाम से इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर हजारों फेक अकाउंट्स बन चुके हैं. जब तक ये फेक अकाउंट्स थे तब तक मुझे कोई दिक्कत नहीं थी. लेकिन अब बात थोड़ी ज्यादा बढ़ चुकी है, क्योंकि अब इन फर्जी आईडी के जरिए लोगों से पैसों की डिमांड की जा रही है. इसमें मेरा कहीं से कोई लेना-देना नहीं है. मेरा सिर्फ एक अकाउंट है, जिस पर मैं ये वीडियो डाल रही हूं. इसके अलावा किसी भी अकाउंट और आईडी को मैं नहीं जानती हूं.”